- उत्तर भारत में अपनी ओम्नीचैनल मौजूदगी को किया और मजबूत
आगरा 25 जून 2025। देश की जानी-मानी फर्नीचर और होम डेकोर ई-कॉमर्स कंपनी पेपरफ्राई ने आगरा, उत्तर प्रदेश में अपना नया स्टोर शुरू किया है। यह ऑफलाइन विस्तार कंपनी के उस उद्देश्य का हिस्सा है, जिसके तहत वह छोटे शहरों तक पहुंच बनाकर अपने होम और लिविंग प्रोडक्ट्स की मौजूदगी को और मजबूत करना चाहती है। पेपरफ्राई फिलहाल भारत के 90 से ज़्यादा शहरों में 150 से भी अधिक स्टोर्स के साथ मौजूद है।
पेपरफ्राई स्टोर्स ने भारत में फर्नीचर रिटेल सेक्टर का चेहरा बदल दिया है। कंपनी की ओम्नीचैनल रणनीति का आधार है एफओएफओ (फ्रेंचाइज़ी ओन्ड, फ्रेंचाइज़ी ऑपरेटेड) मॉडल, जिसके तहत पेपरफ्राई देशभर में 100 से ज़्यादा पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। नया स्टोर यश अग्रवालकी साझेदारी में खोला गया है, जो <सदर बाज़ार, ताज रोड, आगरा, के प्रमुख स्थान पर स्थित है और इसका कुल कारपेट एरिया 1450 वर्ग फुट है।इस स्टोर में ग्राहकों को 1000 से अधिक ब्रांड्स के फर्नीचर और होम डेकोर उत्पादों का सीधा अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही, पेपरफ्राई के इंटीरियर डिज़ाइन कंसल्टेंट्स ग्राहकों को खास डिज़ाइन सलाह भी देंगे।आगरा का यह स्टोर स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक व्यक्तिगत और बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है।
स्टोर लॉन्च के मौके पर पेपरफ्राई के चीफ बिजनेस ऑफिसर हुसैन केसुरी ने कहा, “हमें यश अग्रवाल के साथ साझेदारी में आगरा में अपना नया स्टोर लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। पेपरफ्राई की फ्रेंचाइज़ी लेना एक सफल उद्यमशीलता की मिसाल है और हमारा उद्देश्य मेट्रो और टियर-1 शहरों से आगे जाकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँचना है। हमारे फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स में सफल व्यवसायी, महिला उद्यमी, पूर्व सैनिक और पहले बार व्यवसाय शुरू करने वाले लोग शामिल हैं। आज हमारे ग्राहकों का बड़ा हिस्सा एआर (ऑगमेंटेड रियलिटी) और वर्चुअल प्रोडक्ट इंटरेक्शन का लाभ उठा रहा है। ‘घर जैसा एहसास’ जगाने के हमारे मिशन के साथ, हम हर पल अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने का प्रयास करते हैं।”
फ्रेंचाइज़ी स्टोर के मालिक यश अग्रवाल ने कहा, “हमें पेपरफ्राई — जो भारत का लीडिंग होम और फर्नीचर मार्केटप्लेस है — उसके साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है। पेपरफ्राई ने एक अलग और प्रभावशाली ओम्नीचैनल बिजनेस मॉडल की शुरुआत की है, और हमें गर्व है कि हम इस सफर में उनके साथ जुड़कर भारत का सबसे बड़ा ओम्नीचैनल होम और फर्नीचर व्यवसाय बनाने में योगदान दे रहे हैं।”
साल 2017 में शुरू किया गया पेपरफ्राई का फ्रेंचाइज़ी बिजनेस मॉडल अपने पार्टनर्स को ऑर्डर पूरा करने और सेल्स के बाद की सेवाएं, स्टोर डिज़ाइन, लॉन्च और सेटअप में सहयोग, ऑपरेशनल गाइडेंस, मार्केटिंग और प्रमोशन्स जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। पेपरफ्राई ऐसे लोकल व्यापारियों के साथ साझेदारी करता है, जो अपने क्षेत्र की ज़रूरतों और ट्रेंड्स को अच्छी तरह समझते हैं। अब तक पेपरफ्राई ने उत्तर भारत में 19 स्टोर्स लॉन्च किए हैं।
पेपरफ्राई एक्सेलरेटर प्रोग्राम की शुरुआत साल 2021 में की गई थी, जिसका उद्देश्य पेपरफ्राई की ऑफलाइन मौजूदगी को बढ़ाना था। इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स को सिर्फ 15 लाख रुपये से शुरू होने वाला कैपेक्स (प्रारंभिक निवेश) करना होता है।यह मॉडल 100% प्राइस पैरिटी पर आधारित है और इसमें पार्टनर को प्रोडक्ट का इन्वेंटरी स्टॉक रखने की ज़रूरत नहीं होती, जिससे यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद साझेदारी बन जाती है।
पता: 19 A, सदर बाज़ार, ताज रोड, आगरा – 282001
समय: सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक
0 टिप्पणियाँ