आगरा 13 नवम्बर 2024। एडीए वीसी एम अरुन्मौलि के अवैध निमार्णों के खिलाफ तेवरों से न केवल अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली है, बल्कि प्रवर्तन अनुभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों में बेचैनी है। आज एडीए के महाबली ने फिर से दो अवैध कॉलोनियों को तहस-नहस कर डाला। एडीए के प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से अवैध निर्माणकतार्ओं का धंधा खूब फल-फूल रहा था पर वीसी अरुन्मौली के कड़े तेवरों ने सबकी नींद उड़ा रखी है। पहले से हो रखी डील भी निरस्त कर अब एडीए कर्मियों को कार्रवाई करनी पड़ रही है। वीसी हर सप्ताह कार्रवाई की समीक्षा कर रहीं है, इस कारण अधिकारी मनमानी नहीं कर पा रहे हैं।
आज एडीए की टीम ने ताजनगरी फेज 2 में रजरई रोड पर 4000 वर्गमीटर में जीएस एंक्लेव नाम से विकसित की जा रही अवैध कालोनी में हो रहे निमार्णों को ध्वस्त कर दिया। टीम के साथ चल रहे महाबली ने देखते ही देखते अवैध निर्माण को अपने पंजे से तोड़ डाला। इसका निर्माण जितेंद्र द्वारा कराया जा रहा था। ताजगंज वार्ड के कुंआखेड़ा में अवतार सिंह और ओमवीर सिंह द्वारा 7.5 बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर कालोनी विकसित की जा रही थी। विकासकतार्ओं ने अवैध कालोनी में रोड भी डाल ली थी। एडीए के महाबली ने यहां की सड़कों को तहस-नहस कर डाला।
0 टिप्पणियाँ