- ताजमहल पर पर्यटक बनकर पहुंचें जिलाधिकारी
आगरा 10 नवम्बर 2024। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सदा कपड़ों में पर्यटक बनकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच गए। पहुंचने के बाद थोड़ी ही देर में डीएम साहब के सामने दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ गया। व्यवस्थाओं के नाम पर खानापूर्ति को देख डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी दंग रह गए। दरअसल डीएम को कई दिनों से ताजमहल पर अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी। इसकी पड़ताल के लिए क्रीम कलर के अपर, काले रंग की हाफ पैंट और स्पोर्ट्स शूज पहने सामान्य पर्यटक बनकर डीएम पार्किंग में पहुंचे। सबसे पहले वह ताजमहल पार्किंग पहुंचे वहां काम कर रहा कर्मचारी गुटखा चबाते हुए उनसे बोला अरे चचा अपने काम से काम रखो। तुमसे कोई मतलब नहीं है। वहां उन्हें लपकों यानी अवैध गाइड और सामन बेचने वालों ने घेर लिया। सामान खरीदने का दबाव बनाने लगे। पार्किंग में कर्मचारी बोला कहीं भी गाड़ी खड़ी कर दो डीएम ने टिकट के लिए भीड़ देखी। उन्हें आॅनलाइन बुकिंग विंडो बंद मिली। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण के लिए अपनी गाड़ी मंगवाई। गाड़ी में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।
डीएम खुद गाड़ी लेकर पार्किंग में पहुंच गए। पार्किंग पर खड़ा कर्मचारी नाइट ड्रेस में था। जब उन्होंने गाड़ी पार्क करने के लिए कहा तो कर्मचारी ने आॅनलाइन की जगह हाथ से पर्ची बनाई और गाड़ी कहीं भी खड़ी करने के लिए बोल दिया। डीएम ने पार्किंग में स्पेस पूछा तो कहा कि कहीं भी गाड़ी खड़ी कर दो। आईडी कार्ड दिखाने लिए कहा तो बोला अरे चचा अपने काम से काम रखो। लपकों ने डीएम से सामान खरीदने का दबाव बनाया डीएम ने पार्किंग में कई अव्यवस्थाएं देखीं। टॉयलेट सेंसर बेस्ड नहीं था। हैंडी कैप पर्यटकों के लिए व्हील चेयर लेकर खड़े होने वाला व्यक्ति अलग पैसे चार्ज कर रहा था। डीएम यहां से पूर्वी गेट की ओर पहुंचे। वहां उन्हें लपकों ने घेर लिया। उन पर सामान खरीदने के लिए दबाव बनाया। मना किया तो झगड़ा करने पर उतारू हो गए। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा बूम गेट लगवाने और गोल्फ कार्ट पर नंबर डलवाने के निर्देश दिए हैं। ताजमहल पर चलने वाली गोल्फ कार्ट कितनी है। संख्या लिखने से उनकी जानकारी हो सकेगी। पार्किंग पर एयरपोर्ट की तरह सिस्टम लगाया जाए, जिससे गाड़ी पर एक स्लिप लगे। जिस पर पार्किंग प्लेस लिखा हो। हाथ से पर्चियां काटने में काफी समय खराब होता है।
डीएम ने कई टूरिस्ट से बात की। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का संचालन ठीक नहीं मिला। सुबह के समय आॅनलाइन टिकट का काउंटर बंद था। काउंटर के बाहर टूरिस्ट की लाइन लगी थी। निरीक्षण के बाद डीएम ने पुलिस से एक लपके को पकड़वाया। डीएम सुबह छ: बजे वॉक पर निकले थे। वह फतेहाबाद रोड होते हुए शिल्पग्राम पार्किंग पर पहुंचे थे। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण से सच्चाई सामने आती है। ताजमहल पर जो अव्यवस्थाएं मिली हैं, उनको दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। जल्द ही वह फिर से वहां का औचक निरीक्षण करेंगे।
0 टिप्पणियाँ