BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

विवि को ए प्लस ग्रेड मिलने से पूरी टीम को बधाई: उच्च शिक्षा मंत्री



आगरा 10 नवम्बर 2024। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिलने के अवसर पर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी स्थित जय प्रकाश नारायण सभागार में सभी हितसाधकों का सम्मान व स्वागत कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तरप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश की महामहिम राज्यपाल व कुलपति सहित विश्वविद्यालय की पूरी टीम को ये श्रेय जाता है।
    इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर संजीव कुमार ने इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया, उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि किन-किन कठिनाइयों से निकलकर किस प्रकार से आज हम इस मुकाम तक पहुंच सके हैं, इसका श्रेय पूरी विवि की टीम को दिया तथा कुलाधिपति के निर्देशन में कुलपति प्रो.आशु रानी के नेतृत्व में हमारी टीम ने बहुत बढ़िया काम किया है। और आगे भी अच्छे कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान समूचा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के सभी घटकों को दिया, और इसके लिए शहरवासियों को भी बधाई दी, आगरा शहर के प्रमुख उद्यमी पूरन डावर ने अपने संबोधन में कहा कि इसका श्रेय विवि कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के कुशल नेतृत्व को दिया। कुलपति आशुरानी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विश्वविद्यालय के सभी घटकों को इसमें शामिल किया तथा विश्वविद्यालय के सफाई कर्मियों की सराहनीय प्रशंसा की। साथ्ज्ञ ही कुलपति ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों, शिक्षकों, व अधिकारियों को देने के साथ-साथ कहा कि इसके लिए राजभवन से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी, ऐसे निर्देश उन्हें लगातार प्राप्त हो रहे थे। 



    इसको लेकर वह काफी गंभीर थी, कि कहीं कोई कमी न रहने पाए, राजभवन से राज्यपाल के ओएसडी पंकज जानी लगातार विवि की ब्रीफिंग कर रहे थे, एक-एक चीज को ध्यान से देखा जा रहा था। कई बार राज भवन में जाकर प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें कुलाधिपति द्वारा सभी को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे, इसीक्रम में विवि की पूरी टीम संयुक्त हो कर कार्य कर रही थी। इसलिए आज विश्वविद्यालय इस ए प्लस ग्रेड को प्राप्त कर सका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस ग्रेट को प्राप्त करने का पूरा श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति तथा पूरी टीम को दिया और अपने संस्मरण बताते हुए कहा, कि कुलाधिपति ने लगातार घंटो बैठकर इस पूरे कार्य को अंजाम दिया है। कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह के एक दिन पहले आकर सभी कार्याें को देखा और परखा व आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के पास अनेक ऐसी उपलब्धियां हैं, जो अन्य के पास नहीं है, उसको व्यवस्थित रूप से अपने प्रेजेंटेशन में शामिल कीजिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विदेश में अब प्रदेश तथा देश की छवि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर होती जा रही है, अब हमारा प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है। डॉ. भीम राव आंबेडकर हम सब का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ