BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

शाहरूख खान, सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका के भव्य उद्घाटन में होंगे शामिल



आगरा 5 जुलाई 2025। साउथ एशिया! तैयार हो जाओ! बाॅलीवुड के बेताज बादशाह शाहरूख खान 2 अगस्त 2025 को श्रीलंका पहुंच रहे हैं। वे सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका की भव्य ओपनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।  ‘किंग खान’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर और ढेरों अवाॅर्ड जीतने वाले शाहरुख खान को साउथ एशिया के पहले लक्ज़री इंटीग्रेटेड रिज़ाॅर्ट की स्थापना के उपलक्ष्य में भव्य ओपनिंग समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है, गौरतलब है कि इस रिज़ाॅर्ट का विकास जाॅन कील्स होल्डिंग्स एवं मेल्को रिज़ाॅर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट की साझेदारी में हुआ है। 
    सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका की भव्य ओपनिंग 2025 में इस क्षेत्र के सबसे ग्लैमरस आयोजनों में से एक होगी, जहां रिज़ाॅर्ट के कैंपेन ‘लैट्स गो, लैट गो’ का आधिकारिक लाॅन्च भी होगा। इसी के साथ लक्ज़री एवं एंटरटेनमेन्ट का नया दौर शुरू होगा, जहां मेहमान विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों, होटल के भव्य कमरों, कायाकल्प करने वाले वैलनैस रीट्रीट्स, लक्ज़री रीटेल अनुभवों तथा देश के सबसे बड़े और सबसे बेहतरीन मीटिंग एवं इवेंट स्पेसेज़ का अनुभव पा सकेंगे। 
    इस इंटीग्रेटेड रिज़ाॅर्ट में एक विश्व-स्तरीय कैसीनो होगा, जिसका संचालन मेल्को रिज़ाॅर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही मेल्को के लक्ज़री होटल ब्राण्ड नुवा का प्रवेश कोलंबो के जीवंत आतिथ्य को और भी लुभावना बना देगा। 

कोलंबो के लिए नए दौर की शुरूआत

कोलंबो के 01 जस्टिस अकबर मवाथा में स्थित सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका 4.5 मिलियन वर्गफीट में फैला आर्कीटेक्चर का चमत्कार है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आर्कीटेक्ट सेसिल बालमंड द्वारा डिज़़ाइन किया गया है। यह रिज़ाॅर्ट सदाबहार डिज़ाइन, विश्वस्तरीय सर्विस और आधुनिकता के संयोजन के साथ मेहमानों को आतिथ्य एवं मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। रिज़ाॅर्ट में 800 से अधिक लक्ज़री कमरे हैं, जहां आने वाले मेहमान हिंद महासागर और जीवंत शहर के क्षितिज के अद्भुत नज़ारों के बीच लक्ज़री सुविधाओं, वैलनैस रीट्रीट, प्रीमियम रीटेल अनुभवों और विश्वस्तरीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

जहां कारोबार और जीवनशैली का होगा मिलन

भव्यता के दायरे से आगे बढ़कर सिटी आॅफ ड्रीम्स श्रीलंका, कोलंबो को बिज़नेस हब में बदल देगा। यहां क्षेत्र के सबसे बड़े और सबसे शानदार मीटिंग एवं इवेंट स्पेसेज़ होंगे, जिनमें श्री लंका की कला एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंटीलीवर बाॅलरूम भी शामिल हैं। 

‘लैट्स गो, लैट गो’ः जश्न की भावना

इस ओपनिंग के साथ रिज़ाॅर्ट का सिगनेचर कैंपेन ‘लैट्स गो, लैट गो’ भी शुरू हो रहा है, जो साधारण चीज़ों को पीछे छोड़ असाधारण चीज़ों को अपनाने का आमंत्रण है। विलासिता से लेकर भव्यता तक, आराम से लेकर मौज-मस्ती तक, यह भावना पूरे आयोजन के दौरान दिखाई देगी। और विशेष अतिथि के रूप में शाहरूख खान की मौजूदगी इसे और भी यादगार बना देगी। 

उल्टी गिनती हुई शुरू!

इस शानदार अनावरण में अब कुछ ही सप्ताह बाकी हैं, ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें साउथ एशिया पर टिकीं हैं। हर कोई बेजोड़ लक्ज़री, एंटरटेनमेन्ट के रोमांच और इतिहास रचता देखने के लिए उत्सुक है। शाहरूख खान के साथ सिटी आॅफ ड्रीम्स श्री लंका की भव्य ओपनिंग निश्चित रूप से मेहमानों के लिए यादगार अनुभव होगी। 
तो एक्सक्लुज़िव अपडेट्स और वीआईपी अवसरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें क्योंकि 2025 में साउथ एशिया के सबसे ग्लैमरस आयोजन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 
    अपने कैलेंडर को मार्क कर लीजिए 2 अगस्त 2025- कोलंबो अब हमेशा के लिए बदलने वाला है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ