BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

विद्यामंदिर क्लासेज़ ने लॉन्च किया VINIT 2025



आगरा 16 दिसंबर 2025। जेईई, नीट, बोर्ड्स और ओलिंपियाड की तैयारी के लिए देश के सबसे विश्वसनीय संस्थानों में से एक विद्यामंदिर क्लासेज़ (वीएमसी) ने विद्यामंदिर इंटेलेक्ट नेशनल इंसेंटिव टेस्ट (VINIT) की घोषणा की है। यह वीएमसी का प्रमुख एडमिशन-कम-स्कॉलरशिप-कम-इंसेंटिव टेस्ट है, जो कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है। इस वर्ष VINIT पहले से और बड़ा होकर लौट रहा है—ज़्यादा कैश रिवॉर्ड्स, बेहतर स्कॉलरशिप और अधिक अकैडमिक बेनिफिट्स के साथ।
    यह टेस्ट पूरे देश में 21 और 25 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें छात्रों को कुल तीन अवसर मिलेंगे। VINIT छात्रों को साइंस और मैथ्स में अपनी कॉन्सेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग जांचने, लर्निंग गैप्स पहचानने और वीएमसी के एडवांस्ड एनालिटिकल टूल्स के साथ नेशनल लेवल पर अपना परफॉर्मेंस बेंचमार्क करने में मदद करता है।
    VINIT के तहत मेरिटोरियस छात्रों को 2.5 करोड़ रुपये तक के मेगा कैश प्राइज़, 100% तक की स्कॉलरशिप, और कई एक्सक्लूसिव अकैडमिक फायदे मिलेंगे, जैसे मौजूदा सत्र के लिए रिविज़न क्लासेज़, साइंटिफिकली डिज़ाइन किए गए प्रैक्टिस टेस्ट, मॉक बोर्ड एग्ज़ाम और विस्तृत ई-स्टडी मटेरियल। सभी क्वालिफ़ाई करने वाले छात्रों को वीएमसी के नेशनल स्तर पर प्रसिद्ध फैकल्टी और फाउंडिंग टीम के एक्सक्लूसिव सेशंस व मेंटरशिप का लाभ मिलेगा। इसके अलावा छात्र वीएमसी के क्लासरूम या ऑनलाइन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेकर जेईई, नीट, ओलिंपियाड और बोर्ड परीक्षाओं की दीर्घकालीन तैयारी भी मजबूत कर सकते हैं।
इस पहल पर बोलते हुए वीएमसी के को-फाउंडर (आई आई टी - दिल्ली - अलुम्नी) संदीप मेहता ने कहा, “विद्यामंदिर का मिशन हमेशा से छात्रों में साइंटिफिक और एनालिटिकल थिंकिंग की मजबूत नींव बनाना रहा है। VINIT, छात्रों को शुरू से ही हाई-क्वालिटी असेसमेंट का अनुभव देता है, जिससे वे कॉम्पिटीटिव एग्ज़ाम्स के बढ़ते कठिनाई स्तर के साथ आसानी से एडजस्ट कर सकें। हम टैलेंट को पहचानकर बड़े इंसेंटिव और स्कॉलरशिप देते हुए देश के भावी इंजीनियर, डॉक्टर और इनोवेटर्स तैयार करना चाहते हैं।”
    लगभग चार दशकों से वीएमसी ने पूरे देश में, अपने फाउंडर्स की वैल्यू-ड्रिवन टीचिंग और पर्सनल मेंटरशिप के साथ, लाखों छात्रों की अकैडमिक यात्रा को दिशा दी है । VINIT इसी विरासत को आगे बढ़ाता है, कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को अर्ली स्टार्ट एडवांटेज देते हुए—ताकि वे मजबूत फ़ंडामेंटल बनाएं और ओलिंपियाड, बोर्ड्स तथा भविष्य की JEE/NEET तैयारी के लिए अच्छी बुनियाद विकसित कर सकें।
    वीएमसी के को-फाउंडर (आई आई टी - दिल्ली - अलुम्नी) मनमोहन गुप्ता  ने कहा, “हर स्टेज पर छात्र की लर्निंग कर्व को समझना हमारी मेथडोलॉजी का मूल है। हमारी एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी—जो एक दशक से अधिक समय से JEE और NEET छात्रों को ट्रेन कर रही है—यह सुनिश्चित करती है कि हर छात्र को सही गाइडेंस, क्लैरिटी और मेंटरशिप मिले, ताकि वह नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।”
    VINIT केवल इंजीनियरिंग या मेडिकल आकांक्षी छात्रों के लिए ही नहीं है—यह उन सभी छात्रों के लिए समान रूप से फायदेमंद है जो स्कूल-लेवल और नेशनल-लेवल ओलिंपियाड में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं, या कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इसका स्ट्रक्चर्ड इवैल्यूएशन और फीडबैक सिस्टम छात्रों को यह स्पष्ट रूप से बताता है कि वे कहां खड़े हैं और कैसे लगातार सुधार कर सकते हैं।
    VINIT 2025 के बारे में रजिस्ट्रेशन, टेस्ट डेट्स, रिवॉर्ड्स, सिलेबस और सैंपल पेपर्स जानने के इच्छुक छात्र https://www.vidyamandir.com/ पर विज़िट कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ