आगरा। गायक गुरु रंधावा ताजनगरी से एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं। मैक फिल्म्स की कॉमेडी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाएÓ की शूटिंग के लिए आगरा आए गुरु रंधावा ने बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार किया। सई मांजरेकर के साथ उन्होंने ताजमहल के डायना बेंच पर फोटो खिंचवाए। गाइड नितिन सिंह ने उन्हें ताजमहल के बनने और वास्तुकला की जानकारी दी। गायक गुरु रंधावा आगरा के परिवार पर आधारित कॉमेडी फिल्म में अनुपम खेर के साथ काम कर रहे हैं, जो उनके दादा की भूमिका निभा रहे हैं। निर्माता अमित भाटिया की इस फिल्म की शूटिंग में उनके साथ सई मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परेश गनात्रे हैं। फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग आगरा में 30 दिन में की जाएगी। यहां होटल विंडम ग्रांड, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी और सेंट जोंस कालेज में शूटिंग की जाएगी। फिल्म की बाकी 10 प्रतिशत शूटिंग मुंबई में की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ