- सपा शहर अध्यक्ष, मुस्लिम समाज के लोग दरगाह पहुंचे
- फतेहपुरी सीकरी और न्यू आगरा में की गई चादरपोशी
उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत काफी चिंताजनक है। अल्लाह से दुआएं मांगी गई हैं कि दवा असर करे और वह शीघ्र स्वस्थ हों। इसी विश्वास के साथ दरगाह में चादरपोशी की गई है। मुलायम सिंह यादव शीघ्र ही स्वस्थ होकर हम सब लोगों के बीच में आएं। सज्जादा नशीन सैयद मोहतशिम अली समेत मुस्लिम समाज व सपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर फतेहपुर सीकरी स्थित दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती के दरबार में सपा कार्यकताओं एवं मुस्लिम समाज के लागों ने चादरपोशी की।
सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान रईसुद्दीन प्रिंस के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने एवं उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी गई। सज्जादानशी, राशिद कुरैशी, जीशान, निजाम, मोरिस, सलीम खान, काशिफ, शोएब, हाजी बंटू, सगीर मुस्तफा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ