आगरा। पुष्पांजलि गार्डनिया सोसाइटी में मेला लगाया गया। इस अवसर पर आयोजित डांडिया में महिलाओं ने जमकर धूम मचाई। इस दौरान प्रमुख रूप से मीनाक्षी कपूर, मुक्ता गुप्ता, उर्मिला अग्रवाल , एकता डुमरा, रश्मि अग्रवाल, प्रीति शर्मा, साध्वी मिश्रा, मुक्ता कत्याल, किरण चौधरी, सुनीता वर्मा, रजनी पवार, भाविका मालिक, अंजलि, रजनी चतुर्वेदी, राशि शर्मा, शालिनी गोयल, सुनीता पवार , रिया गुप्ता, शुिभ सक्सेना इत्यादि ने डांडिया के धुनों पर जी भरके नृत्य किया।
बुजुर्गों एवं सक्रिय सदस्यों को शॉल और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। करवाचौथ, दिवाली के सामान के विभिन्न स्टाल लगाए गए। अध्यक्ष सुशील यादव, ललित मोहन शर्मा, वैभव मिश्रा, रवि चौधरी, हेमंत रॉय, देवेंद्र गुप्ता, सतवीर सिंह गुम्बर, पुनीत गुप्ता, संजय जैन, मनीष डूमरा, रोहित कत्याल आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं। संचालन संजीव कपूर ने किया।
0 टिप्पणियाँ