- नई 3 एमटीपीए ग्रांइडिंग युनिट रोज़गार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न कर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी
- नज़दीकी जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से प्राप्त होने वाले 15 लाख टन फ्लाय ऐश को हर साल प्रसंस्कृत कर यह युनिट सर्कुलर इकोनोमी एवं स्थायित्व में योगदान देगी
- श्री सीमेंट स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल स्कूल एवं अस्पताल की स्थापना हेतु रु 5 करोड़ का निवेश करेगी
एटा/आगरा 23 अगस्त 2025। भारत के अग्रणी सीमेंट उत्पादकों में से एक श्री सीमेंट ने निगोह हसनपुर, एटा, उत्तर प्रदेश में अपनी नई युनिट का उद्घाटन किया। इस युनिट का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया, इस अवसर पर अन्य गणमान्य दिग्गज एवं प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
सम्मानित उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों एवं कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों ने शिरकत की।
राजनीति से जुड़े दिग्गजः
श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री, औधोगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, तथा निवेश प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश
श्री सत्य पाल सिंह राठौड़, माननीय एमएलए, अलीगंज
श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, माननीय एमएलए, मरहारा
श्री विपिन कुमार डेविड, माननीय एमएलए, एटा
श्री आशीष यादव, माननीय एमएलसी
श्री संदीप जैन, जिलाध्यक्ष, बीजेपी, एटा
कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज:
श्री एच.एम. बांगुर, चेयरमैन, श्री सीमेंट लिमिटेड
श्री नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट लिमिटेड
अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, गणमान्य दिग्गज तथा कंपनी की लीडरशिप टीम के सदस्य
एटा प्लांट यूपी क्षेत्र की सबसे बड़ी सीमेंट ग्राइंडिंग युनिट्स में से एक है, जिसकी क्षमता 3 एमटीपीए है। युनिट को आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं हरित प्रथाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है जो ज़िम्मेदाराना एवं स्थायी विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह युनिट नज़दीकी जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से प्राप्त फ्लाय ऐश को प्रसंस्कृत कर दक्षता एवं स्थायित्व में नए मानक स्थापित करेगी। 40 मेगावॉट की सोलर पावर क्षमता भी स्थापित की गई है। इस ग्राइंडिंग युनिट एवं सोलर युनिट की स्थापना के लिए कुल रु 1000 करोड़ का निवेश किया गया है।
एटा प्लांट शून्य-व्यर्थ संचालन एवं एयर-कूल्ड स्क्रू कम्प्रेसर्स के साथ पानी की खपत को न्यूनतम करेगा। यह प्लांट आधुनिक जर्मन टेक्नोलॉजी एवं सशक्त प्रदूषण नियन्त्रण प्रणाली के साथ सुनिश्चित करता है कि उत्सर्जन निर्धारित मानकों से निम्न स्तर पर रहे। पूरी तरह से कवर्ड कच्चे माल के स्टोरेज और आधुनिक फिल्टर्स के साथ यह गुणवत्ता, सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह युनिट रोज़गार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न करेगी। क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देगी तथा सहायक उद्योगों के विकास को भी समर्थन प्रदान करेगी।
उत्तर प्रदेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए श्री सीमेंट ने राज्य में रु 5 करोड़ के निवेश के साथ एक मेडिकल स्कूल और अस्पताल स्थापित करने की योजनाओं का भी ऐलान किया है। इस पहल से क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। श्री सीमेंट निगोह, हसनपुर के नज़दीकी गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं शिक्षा की उपलब्धता पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी, जिससे 2500 लोगों को लाभ होगा। ये सभी प्रयास ओद्यौगिक विकास के साथ-साथ सामुदायिक विकास पर कंपनी के फोकस को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर श्री सीमेंट, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री नीरज अखौरी ने कहा, ‘‘एटा प्लांट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह युनिट नौकरियां उत्पन्न कर, स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाकर और स्थायी विकास को बढ़ावा देकर उत्तर प्रदेश के भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रस्तावित मेडिकल स्कूल एवं अस्पताल के साथ हमने क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधयाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दूरदृष्टा नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निवेश के लिए मॉडल राज्य बन गया है और हमें गर्व है कि हम इस प्रगति में साझेदार की भूमिका निभा रहे हैं।”
एटा युनिट के उद्घाटन के साथ श्री सीमेंट ने उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बना लिया है, जहां कंपनी पहले से बुलंदशहर में अपने प्लांट्स (सीमेंट ग्रांइडिंग युनिट और 2 एएसी ब्लॉक प्लांट्स), लखनऊ में आरएमसी प्लांट्स का संचालन शुरू कर चुकी है, नोएडा में भी आगामी प्लांट की योजना है। कंपनी ने प्रयागराज और गोरखपुर में भी नई युनिट्स के साथ विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। ये सभी प्रयास राज्य की प्रगति के लिए कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। स्थायित्व के दृष्टिकोण के साथ श्री सीमेंट दुनिया की सबसे अधिक पर्यावरण-अनुकूल (इको-फ्रैंडली) सीमेंट कंपनियों में से एक है, जिसकी 60 फीसदी से अधिक विद्युत की आवश्यकता नवीकरणीय स्रोतों जैसे सोलर एवं विंड एनर्जी से पूरी होती है।
एटा युनिट के साथ श्री सीमेंट ने उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास, बुनियादी सुविधाओं के सशक्तीकरण और हरित भविष्य को बढ़ावा देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
0 टिप्पणियाँ