- ताजनगरी में चल रही है कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग
आगरा। फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाएÓ की शूटिंग चल रही है। फिल्म के कुछ दृश्य शूट करने के लिए अभिनेता अनुपम खेर फिल्म यूनिट के साथ कमला नगर स्थित एक प्रसिद्ध हलवाई के यहां पहुंचे। इस दौरान अपने इस पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। अनुपम खेर पिछले कई दिनों से आगरा में मौजूद हैं। शनिवार को शहर के प्रसिद्ध हलवाई श्री दाऊजी स्वीट्स, कमला नगर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान अनुपम खेर की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सफेद कुर्ता पायजामा और नीले रंग की जैकेट पहने अनुपम खेर सफेद बालों का बिग भी लगाए हुए थे। नजर का चश्मा भी उनके आउटफिट में शुमार है। फिल्म में वे मुख्य किरदार के दादाजी की भूमिका में हैं। फिल्म कुछ खट्टा हो जाए में गायक से अभिनेता बन कर गुरु रंधावा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं। दो दिन पूर्व गुरु रंधावा और सई भी ताजमहल पहुंचे थे। उससे पहले अनुपम खेर ने भी मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारा था।
0 टिप्पणियाँ