BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

40 किलो चांदी गायब करने वाला गिरफ्तार

  • थाना छत्ता पुलिस ने की कश्मीरी बाजार की घेराबंदी
  • आरोपी से पुलिस को मिली है आठ किलो चांदी


आगरा। पीपलमंडी के कारोबारी की 40 किलो चांदी गायब करने के आरोपी नौकर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लगभग आठ किलो चांदी भी बरामद की गई है। थाना छत्ता पुलिस गुरुवार को पीपल मंडी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय कश्मीरी बाजार के पास आरोपी शशांक अग्रवाल उर्फ बॉबी माल बेचने की फिराक में खड़ा है, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लगभग आठ किलो चांदी भी बरामद हुई। बाकी चांदी कहां है, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि शशांक अग्रवाल उर्फ बॉबी पुत्र स्व. प्रदीप कुमार बल्केश्वर कॉलोनी, थाना कमला नगर का निवासी है। पहले वह भगवती आशियाना सेक्टर-4 आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा में रहता था। 

पुलिस द्वारा बार-बार दबिश दिए जाने पर वह पिछले कुछ दिनों से आरडी कॉम्पलेक्स, आवास विकास कॉलोनी थाना जगदीशपुरा में रह रहा था। उन्होंने बताया कि बीती 19 जुलाई को कारोबारी सौरभ अग्रवाल ने थाना छत्ता में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि गुरु कृृपा प्लाजा पीपल मंडी में उसकी चांदी का जेवर बनाने की दुकान है। आरोपी शशांक अग्रवाल उर्फ बॉबी लगभग छह वर्ष से उसके यहां नौकरी करता था। 

पारिवारिक समस्याओं के चलते वे दुकान पर नहीं जा पा रहे थे। इस बीच शशांक ने लगभग 40 किलोग्राम चांदी धोखाधड़ी करके गायब कर दी। जब वे दुकान पर गए तो कागजात देखे। चांदी कम होने पर शशांक से पूछा तो वह काम छोड़कर भाग गया। मामले में थाना छत्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। माल की बरामदगी होने पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोतरी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ