BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने साढ़े तीन लाख की लूट का किया खुलासा

  • हथियारों और नगदी के साथ तीन किये गिरफ्तार
  • 26 सितंबर को  उर्वरक विक्रेता के  साथ हुई लूट


सैयां। गांव लादूखेड़ा में उर्वरक विक्रेता के साथ साढ़े तीन लाख रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटे गए दो लाख रुपये, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ महेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात होने के बाद पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं। एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित व सैयां प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह की टीमों ने तीन शातिर बदमाशों हाकिम पुत्र नेकराम निवासी पीलूखेछड़ा, शाला मुखरई थाना सैयां, चरत सिंह उर्फ तीरथ राम पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर अंछा का पूरा थाना मनियां धौलपुर, सोनू पुत्र शंकर सिंह निवासी कुआखेड़ा माहरु का पूरा थाना बाड़ी धौलपुर को गिरफ्तार किया है। 

उनके कब्जे से दो लाख रुपये, तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस लूट की योजना हाकिम सिंह ने बनाई थी। स्वयं रैकी करके अपने साथी जयपाल सिंह निवासी रांडोली थाना मनियां धौलपुर को जानकारी दी। जयपाल ने अपने साथी सोनू निवासी गोलारी बहेरी का पुरा थाना सोने का गुर्जा धौलपुर व भगत उर्फ लाला उर्फ निरंजन पुत्र भूरीसिंह निवासी गांव बुद्धा का पुरा थाना बाड़ी सदर धौलपुर को बुला लिया। 

26 सितंबर की शाम छह बजे लादूखेड़ा से अपने गांव लच्छीपुरा जाते समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उर्वरक विक्रेता कालीचरण त्यागी की बाइक में टक्कर मारकर तीन लाख 50 हजार रुपये लूटकर तमंचे से फायर करते हुए राजस्थान की तरफ भाग गए। दूसरी बाइक पर हाकिम अपने दो साथियों के साथ कवर देने के लिए तैयार खड़ा था। पकड़ेे गए बदमाशों के विरुद्ध थाना सैयां में लूट में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दुलीचन्द यादव, जितेंद्र सिंह, एसआई मोहित शर्मा, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ