BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने कृष्‍णाश्रय गुरूकूल के साथ नॉलेज पार्टनरशिप मजबूत की, ब्यूटी एवं वेलनेस सेक्टर में स्किल डेवलपमेंट को मिला नया आयाम


  • यह सहयोग भविष्य के ब्यूटी प्रोफेशनल्स को तैयार करने और क्षेत्र की महिलाओं के कौशल विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है 

गोवर्धन, मथुरा 9 दिसंबर 2025। हाइजीनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोफेशनल डिविजन, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने कृष्‍णाश्रय गुरूकूल स्किल एंटरप्राइज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के साथ अपनी नॉलेज पार्टनरशिप को और मजबूत करते हुए भारत के उभरते ब्यूटी प्रोफेशनल्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह साझेदारी 1 और 2 दिसंबर 2025 को स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की हेड, श्रीमती रोशेल छाबड़ा के दो दिवसीय दौरे के दौरान और सुदृढ़ हुई।
    इस यात्रा के दौरान असिस्टेंट ब्यूटी थेरैपिस्ट लैब का उद्घाटन किया गया, जिसे स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के तकनीकी मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। वास्तविक सैलून वातावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई यह लैब प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर प्रायोगिक अनुभव प्रदान करेगी और उन्हें उद्योग के अनुरूप कौशल से लैस करेगी। रोशेल छाबड़ा ने पूरी सुविधा का निरीक्षण किया, सेट-अप की सराहना की और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए। संवाद के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों से उनकी सेवाओं, ग्राहकों और कार्यस्थल पर आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने हेयर और स्किन के नवीन ट्रेंड्स, तकनीकों और उत्पादों से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए।
    इस अवसर पर रोशेल छाबड़ा ने कहा, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में हमारा मानना है कि कौशल ही आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और जीवनभर के अवसरों की असली नींव है। कृष्‍णाश्रय गुरूकूल के साथ हमारी साझेदारी केवल तकनीकी शिक्षा तक सीमित नहीं है - यह करियर के नए रास्ते खोलने, भविष्य बनाने और युवा महिलाओं को एक तेज़ी से विकसित हो रहे ब्यूटी उद्योग में आगे बढ़ने का अवसर देने के बारे में है। प्रशिक्षणार्थियों में जो उत्साह और समर्पण मैंने देखा, उसने कौशल विकास की शक्ति में हमारे विश्वास को और मजबूत किया है।
    इस अवसर पर एक विशेष घोषणा करते हुए रोशेल छाबड़ा ने बताया कि प्रत्येक बैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को दिल्ली या मुंबई स्थित स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल अकादमियों में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नॉलेज पार्टनरशिप को औपचारिक रूप देने के लिए जल्द ही एक एमओयू साइन किया जाएगा और कौशल विकास को और मज़बूत बनाने के लिए कई दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा जारी है।
    कृष्‍णाश्रय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, हम स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल को अपने नॉलेज पार्टनर के रूप में पाकर सम्मानित महसूस करते हैं। श्रीमती रोशेल छाबड़ा का दौरा विद्यार्थियों और संकाय दोनों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उनके मार्गदर्शन और घोषित नई पहलों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और विद्यार्थियों के लिए बेहतर करियर अवसर खुलेंगे। यह साझेदारी कौशल और आत्मनिर्भरता के माध्यम से सम्मानजनक आजीविका प्रदान करने के हमारे मिशन को और मजबूत करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ